पीएससी-2023

पीएससी-2023 नोटिफिकेशन

पीएससी-2023

मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन 2023 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत डिप्टी कलेक्टर और पुलिस उप अधीक्षक समेत 227 पदों पर भर्ती होगी।

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 22 सितंबर 2023 से 21 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 8 दिसंबर, 2023 रखी गई है। प्रीलिम्स परीक्षा तिथि 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित होगी।

शैक्षणिक योग्यता

जरूरी है कि आवेदक किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त किए हों। मध्यप्रदेश के आवेदकों के नाम रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड होना चाहिए, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए यह अनिवार्य नहीं है। मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों से इंटरव्यू के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जा सकता है। इंटरव्यू में सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा।

परीक्षा तिथियां
प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 (रविवार) को दो शिफ्ट में होगी। पहली में जनरल स्टडीज और दूसरी शिफ्ट जनरल एबिलिटी परीक्षा के लिए दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
21 अक्टूबर, 2023
तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन|

21 वर्ष न्यूनतम एवं 40 वर्ष अधिकतम रखी गई है अभ्यर्थी की आयु सीमा। आरक्षित वर्ग को मिलेगी छूट।

इन पदों पर होगी भर्ती :

इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष के 27 पदों पर, पुलिस उपाधीक्षक के 22 पदों पर अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 17 पदों पर, विकास खंड अधिकारी के 16 पदों पर,
नायब तहसीलदार के 3 पदों पर, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 3 पदों पर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 17 पदों पर, सहकारी निरीक्षक के 122 पदों पर भर्ती की जाएगी।

चयन प्रक्रिया :

आवेदकों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किय जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्ष में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी आयु सीमा
आयोज की ओर से निर्धारित आयु सीमा के अनुसार आवेदकों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन :

पहले mppsc.mp.gov.in पर जाएं ‘ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें। एक नया अकाउंट बनाएं। ‘MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 चुनें। फॉर्म में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें। आवेदन शुल्क
मध्यप्रदेश के मूल निवासी और साथ ह एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए परीक्षा फीस देनी होगी। वहीं दूसरे राज्य से आने वाले आवेदकों के लिए 500 रुपए परीक्षा फीस निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ठीक तरह से पढ़ लें ताकि आवेदन करते समय किसी तरह की कोई समस्या न आएं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top